અમને ફોલો કરો
ભાષા બદલો
બ્રેકીંગ ન્યૂઝ
બ્રેકીંગ ન્યૂઝ

प्लाज्मा टेक इनोवेशन फाउंडेशन की एडवाइजरी टीम का अहम हिस्सा बने मनोज जग्यासी

December 28, 2024

इसके साथ ही वह पूर्व की तरह ‘भारत24’ में चीफ बिजनेस ऑफिसर (CBO) और प्रिंसिपल एडवाइजर के अलावा नंदा कैपिटल में सलाहकार और निवेश समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी जिम्मेदारीThursday, 26 December, 2024

Manoj Jagyasi

सीनियर मीडिया प्रोफेशनल मनोज जग्यासी ने AIC-IPR, प्लाज्मा टेक इनोवेशन फाउंडेशन की सलाहकार समिति के मानद सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया है।इसके साथ ही वह पूर्व की तरह हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) में चीफ बिजनेस ऑफिसर (सीबीओ) और प्रिंसिपल एडवाइजर के अलावा नंदा कैपिटल में सलाहकार और निवेश समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

AIC-IPR, प्लाज्मा टेक इनोवेशन फाउंडेशन में अपनी भूमिका में वह इस संस्थान की ग्रोथ, स्ट्रैटेजिक डायरेक्टर, साझेदारियों, स्टार्टअप ईकोसिस्टम  और अन्य संबंधित आवश्यकताओं में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। यह फाउंडेशन हाल ही में भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत एक धारा 8 कंपनी के रूप में स्थापित हुआ है। यह इंस्टीट्यूट फॉर प्लाज्मा रिसर्च (IPR) द्वारा संचालित है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य उद्योग और अकादमिक जगत के बीच एक सेतु का निर्माण करना है।

मनोज जग्यासी इस पहल की कोर एडवाइजरी कमेटी का अहम हिस्सा होंगे और इसके उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे। अपनी नई भूमिका के बारे में मनोज जग्यासी का कहना है, ‘AIC-IPR, प्लाज्मा टेक इनोवेशन फाउंडेशन से जुड़कर मैं बहुत उत्साहित हूं और स्टार्टअप्स को समर्थन व मार्गदर्शन प्रदान करने के उनके मिशन में योगदान करने के लिए तत्पर हूं। मैं अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करके उभरते हुए वेंचर्स को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘बिजनेस डेवलपमेंट, ब्रैंड मैनेजमेंट और मीडिया इंडस्ट्री में व्यापक अनुभव के साथ, मेरी प्रोफेशनल यात्रा ने मुझे बड़ी कंपनियों के दूरदर्शी लीडर्स और प्रमोटरों के साथ काम करने का अवसर दिया है। इस अनुभव ने मुझे बिजनेस की बारीकियों को जल्दी समझने में मदद की है, जो संगठनों में मूल्य जोड़ने के लिए एक अनमोल कौशल है। मैं इन अंतर्दृष्टियों को नई पीढ़ी के फाउंडर्स के साथ शेयर करना चाहता हूं, जिनका हम सपोर्ट कर रहे हैं।’

बता दें कि जग्यासी को ब्रॉडकास्ट मीडिया और एफएमसीजी (FMCG) इंडस्ट्रीज में सेल्स और मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। अपने अब तक के करियर में वह ‘इंडिया टुडे’ (Today Group) समूह, ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर’ (Hindustan Unilever), ‘नेटवर्क18’ (Network 18), ‘आईटीवी नेटवर्क’ (ITV Network) और ‘जी’ (ZEE) जैसे तमाम प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
Telegram
WhatsApp
garvi takat logo

ફોલો કરો

દરરોજ નવા અને ટ્રેન્ડીંગ સમાચાર મેળવવા માટે Garvitakat.com ને ફોલો કરો.

સૌથી વધુ વંચાયેલું

આજ નું તાપમાન

loader-image
મેહસાણા
5:28 pm, Jan 2, 2025
temperature icon 26°C
clear sky
Humidity 30 %
Pressure 1014 mb
Wind 3 mph
Wind Gust Wind Gust: 3 mph
Clouds Clouds: 5%
Visibility Visibility: 10 km
Sunrise Sunrise: 7:22 am
Sunset Sunset: 6:05 pm

SIP Calculator

Mortgage calculator

Invested amount 0
Estimated Gain amount 0
Total amount 0